Saritha Dillibabu
Posted on
Read in English

प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क वाला देश का दूसरा सैन्य स्टेशन कौन सा है?

a

जयपुर सैन्य स्टेशन

b

आगरा सैन्य स्टेशन

c

इलाहाबाद सैन्य स्टेशन

d

बरेली सैन्य स्टेशन

e

देहरादून सैन्य स्टेशन

Answer : Option A


Explanation :

जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क बनाने वाला देश का दूसरा मिलिट्री स्टेशन बन गया है।

प्लास्टिक रोड का उद्घाटन 26 जून 2024 को 61 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर एस गोदारा ने किया।

प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क बनाने वाला पहला मिलिट्री स्टेशन 2019 में असम के गुवाहाटी में नारंगी मिलिट्री स्टेशन था।

जयपुर मिलिट्री स्टेशन की सड़क सगत सिंह रोड अंडर ब्रिज से लेकर क्यूब्स कॉर्नर कॉम्प्लेक्स तक 100 मीटर लंबी है।

पारंपरिक सड़कों की तुलना में प्लास्टिक कचरे से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ होती हैं, कम टूट-फूट होती हैं, पानी की खपत कम होती है और स्थिरता अधिक होती है।

Trending

Daily current affairs mcq

find latest daily basis current affairs Questions and answers

Last six months current Affairs

Last six months current Affairs