हाल ही में शुरू की गई ’जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता विकास (बायो-राइड)’ योजना के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय क्या है?
Explanation :
केंद्र सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) की जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता विकास (बायो-राइड) योजना को मंजूरी दे दी है।
बायो-राइड योजना दो मौजूदा डीबीटी योजनाओं को मिलाकर एक नया घटक पेश करती है: बायोमैन्युफैक्चरिंग और बायोफाउंड्री।
यह योजना 15वें वित्त आयोग की अवधि के दौरान 2021-22 से 2025-26 तक चलेगी।
बायो-राइड योजना के लिए प्रस्तावित परिव्यय 2021-2026 के लिए ₹9,197 करोड़ है।
बायो-राइड योजना के घटकों में शामिल हैं:
बायोटेक्नोलॉजी अनुसंधान और विकास
औद्योगिक और उद्यमिता विकास
बायोमैन्युफैक्चरिंग और बायोफाउंड्री
Trending
find latest daily basis current affairs Questions and answers
Last six months current Affairs